हिमाचल प्रदेश में गांव का पहला जिम जोकि राणा द वाइपर उर्फ कमल कांत राणा के नाम से विख्यात है कुल्लू जिले की निरमंड खंड के तहत पोशना पंचायत के एक छोटे से गांव चकलोट में स्थित है। इस जिम की विशेषता यह है कि यह जिम सीमेंट के उपकरणों से बना हुआ है।यहां राणा गांव के युवाओं को प्रशिक्षण देते हैं। इसके साथ -साथ राणा ने नशा छोड़ो बॉडी बनाओ अभियान छेड़ा हुआ है। जिम को देखने काफी सारे लोग आते रहते हैं। मंगलवार को आनी के डीएसपी रविंद्र नेगी व उनके साथ थाना प्रभारी ब्रौ चमन नेगी व रमेश जिम देखने चकलोट पहुंचे । डीएसपी नेगी ने राणा के साथ बहुत से विषय पर चर्चा की। जिसमें की आज के समय में बढ़ता हुआ नशा और बढ़ता हुआ साइबर क्राइम शामिल है। जिसमें लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। नेगी का कहना है कि लोग सोशल मीडिया का प्रयोग समझदारी से करें और किसी के साथ ओटीपी शेयर न करें। इसके अलावा उन्होंने राणा द वाइपर के साथ कुछ एक्सरसाइज भी की, और लोगों को फिट रहने का संदेश दिया व नशे से दूर रहने को कहा। राणा का कहना है कि डीएसपी रविंद्र नेगी कि समाज में एक अलग पहचान है जोकि लोगों के बीच में जाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए और फिटनेस के प्रति बहुत जागरूक करते आ रहे हैं । राणा का कहना है कि इसी तरह हमारा समाज नशे से दूर रहकर फिटनेस की गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। डीएसपी नेगी युवाओं के साथ- साथ सभी लोगों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहकर हम सभी को स्पोर्ट्स या जिम की गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने के प्रति जागरूक करते आ रहे है। जागरूक व्यक्ति ही नशे के खिलाफ अपनी आवाज उठा सकते है। आज का युवा नशे से दूर होकर स्पोर्ट्स, योगा, जिम आदि अच्छी गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। राणा का यूट्यूब पर Rana TheViper(Himalyan Fitness) के नाम से यूट्यूब चैनल है। जिसमें 3500 सब्सक्राइबर है। इसके साथ -साथ राणा का कहना है कि हर मनुष्य को अपने दिनचर्या में अपने शरीर स्वस्थ रखने के लिए समय जरुर निकालना चाहिए ।
आओ मिलकर लड़े इस लड़ाई को।
और नशा मुक्त बनाए अपने समाज को।।
0 Comments