देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवम स्वर्ण समाज संयुक्त मोर्चा द्वारा शिमला में हाल में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम वआरक्षण के खिलाफ शव यात्रा निकालने और स्वर्ण आयोग के गठन की मांग के विरोध में चवाई (आनी) में एक बैठक आयोजित।अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम व आरक्षण के खिलाफ शव यात्रा निकालने और स्वर्ण आयोग के गठन की मांग के खिलाफ में आनी में ब्लॉक स्तर पर जल्द होगा विरोध प्रदर्शन: प्रीतम सागर।

अंजना जूली।
ब्यूरो आनी।
21 नवम्बर।
अनुसूचित जाति से संबंधित बुद्धिजीवी व्यक्तियों ने चवाई में एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में देव भूमि क्षत्रिय संगठन एवम सवर्ण समाज संयुक्त मोर्चा द्वारा पंद्रह नवम्बर को शिमला में स्वर्ण आयोग की मांग के साथ-साथ, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम और आरक्षण के खिलाफ शव यात्रा निकालने और इसके विरुद्ध नारेबाजी करने पर कड़ी आपत्ति जताई गई। 
इस बैठक की अध्यक्षता प्रीतम सागर,अध्यक्ष,भारतीय दलित अकादमी- आनी ने की।इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शव यात्रा असंवैधानिक है और इसे सरकार द्वारा तुरंत प्रभाव से रोका जाना चाहिए। इसे गतिविधियों से देश प्रदेश में तनाव का माहौल है। उन्होंने आनी ब्लॉक के अंतर्गत सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़े वर्ग से संबंधित प्रबुद्धजनों से आवाहन किया है कि आने वाले समय में ब्लॉक स्तर पर एक विरोध रैली निकलने के लिए तैयार रहें।
इस रैली की तिथि व स्थान बाद में घोषित की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu