अंजना जूली।
ब्यूरो आनी।
12 दिसंबर।
विकास खण्ड आनी के अंतर्गत अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए समर्पित नवगठित संगठन - "अनुसूचित जाति उत्थान संगठन" द्वारा पंचायत समिति हॉल आनी में प्रीतम सागर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन की कार्यकारणी का विस्तार किया किया गया। उपस्थित सदस्यों ने सर्व सम्मति से संगठन की कार्यकारणी का विस्तार किया। जिसका ब्यौरा इस प्रकार से है:-अध्यक्ष प्रीतम सागर,महा सचिव किशोरी लाल, संगठन मंत्री राजकुमार, जोन उपाध्यक्ष- विकी चौहान, जीबत राम , तारा चंद, जोन सचिव - दीपक, बालकृष्ण भारती,रूपेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी डीपी रावत,मुख्य सलाहकार नीते राम, कानूनी सलाहकार एडवोकेट विनोद कुमार, प्रैस सचिव एल आर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ध्यान सिंह, प्रभारी जगत राम, सह प्रभारी गीता राम,कार्यकारणी सदस्य- गुड्डू राम , नीतू राम, जोगिंद्र सिंह, जिया लाल।इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष प्रीतम सागर ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा सामान्य वर्ग आयोग के गठन की घोषणा से कोई आपत्ति नही है; भविष्य में यदि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण व उत्थान लिए संविधानिक प्रावधानों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की जाती है तो हमारा संगठन इसका राष्ट्रीय, प्रदेश,जिला,ब्लॉक और तहसील स्तर पर संविधानिक दायरे में विरोध करेगा।
0 Comments