लीला चन्द जोशी।
ब्यूरो निरमण्ड।
18 दिसंबर।
निरमंड में सीएम द्वारा घोषित एसडीएम कार्यालय एक सप्ताह में नहीं खोला तो होगा आंदोलन: पूर्ण ठाकुर
लीला चन्द जोशी
निरमंड
पंचायत समिति निरमंड की की त्रिमासिक बैठक समिति सभागार निरमंड में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति अध्यक्ष दिलीप ठाकुर ने की। जिसमें पंचायत समिति सदस्यों के साथ जिला परिषद सदस्य और विभागीय अधिकारी गण मौजूद रहे। बैठक में निरमंड एसडीम कार्यालय और अन्य विकासात्मक कार्य पर चर्चा की गई। जिसमें विशेष तौर पर एसडीएम कार्यालय को लेकर मुद्दा गरमाया। बता दें कि बीते 20 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर निरमंड क्षेत्र के दौरे पर निरमंड की 32 पंचायतों को एसडीम कार्यालय की सौगात दी थी। जिसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है और एसडीएम आनी के लिए एसडीम निरमंड का अतिरिक्त कार्यभार संभाला गया है । वहीं इस मामले में जिला परिषद सदस्य चायल वार्ड पूर्ण ठाकुर ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उनका कहना है कि त्रिमासिक बैठक के दौरान उन्हें भी पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक में भाग लेने का मौका मिला। और एसडीएम कार्यालय को लेकर चर्चा की गई। उनका कहना है कि सरकार ने निरमंड एसडीम कार्यालय को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है और आनी एसडीएम को निरमंड का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। मगर धरातल पर एसडीएम कार्यालय को निरमंड की 32 पंचायतों की जनता एसडीम कार्यालय को टॉर्च से ढूंढ रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि अगर 1 सप्ताह के अंदर निरमंड एसडीएम का कार्यालय ना खुलवाया गया तो उन्होंने बड़े आंदोलन करने की बात कही। उनका कहना है कि निरमंड की 32 पंचायतों के लोगों को एसडीएम कार्यालय की सुविधा सरकार जल्द से जल्द करवाएं ताकि निरमंड के लोगों को आनी ना जाना पड़े।
0 Comments