रामपुर बुशैहर।
25 दिसंबर।
विकास खण्ड रामपुर बुशैहर के तहत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच में सात दिवसीय विशेष एन एस एस शिविर के छठे दिन कार्यक्रम अधिकारी निर्मल सोनी एवम् महिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता ठाकुर ने बच्चों को इस विशेष शिविर में पूर्व दिनों की तरह एन एस एस गीत के माध्यम से क्रिसमस दिवस पर सभी स्वयंसेवियों को ऊर्जा से भरपूर किया । इस गीत में छिपे भाव को जीवन में अपनाने का स्वयंसेवियों से आवाहन किया।आज स्वयंसेवियों ने स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक किशोरी लाल के साथ योग, ध्यान, सूर्य नमस्कार और बैठकर व्यायाम किए । सभी ने इसका भरपूर लाभ उठाया। विद्यालय के कैम्पस के बाहर की पूरी सफाई की। वोकेशनल ट्रेनर ममता सोनी ने स्रोत व्यक्ति और आज के दिवस की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।उन्होंने ने बच्चों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर बात की।स्वयंसेवकों को व्यवसायिक शिक्षा के बारे विस्तृत जानकारी सांझा की । प्रधानमंत्री मंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए बताया कि जब शुरुआत में केवल 4 कोर्स चले और आज15- 18 कोर्सिज लगभग 1000 विद्यालयों में चल रहे हैं। राष्ट्र के विकास में युवा को निपुण बनाने के लिए स्किल इंडिया की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होंगे। सभी बच्चों को इन कोर्सिज में प्रवेश के लिए प्रेरित किया। इसमें कौशल विकास भत्ता और पैंसिल इरेजर से लेकर हर प्रकार की शिक्षण सामाग्री नि:शुल्क दी जाती है ।सभी बच्चों ने सत्र को फलदायी बताया। उन्होंने अपनी जमा पूंजी में से मात्र पांच हज़ार रूपये की राशि स्वयंसेवियों के उत्साह वर्धन के लिए प्रदान की। आज का सत्र भी पूर्व दिवसों की तरह प्रभावशाली रहा और सभी ने इसका भरपूर आनंद लिया।। कार्यकारी प्रधानाचार्य श्री निर्मल सोनी ने आज के स्रोत व्यक्ति और अतिथि का आभार व्यक्त किया। उन्होंने वलंटियरों से अपने संदेश में यह बात सांझा की कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान अनिवार्य है और भारत युवा पीढ़ी का देश है। इसलिए अपनी सक्रिय भूमिका राष्ट्र और अपने इलाके के विकास में निभाते रहें।
0 Comments