तकलेच में सात दिवसीय एन.एस.एस. कैंप सम्पन्न।▶️ कार्यक्रम अधिकारी निर्मल सोनी ने स्वयसेवियों से "एन.एस.एस. वॉलंटियर का हर दिन राष्ट्रीय सेवा योजना होता है" मूल मंत्र अपनाने का आवाह्न किया।▶️ प्रधान ग्राम पंचायत तकलेच नमिता शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि अपनी उपस्थिति की दर्ज़।

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच जिला शिमला में 7दिवसीय विशेष एन एस एस शिविर का समापन। आज 7 दिवसीय एन एस एस शिविर के समापन समारोह में स्थानीय ग्राम पंचायत तकलेच की प्रधान श्री मत्ती नमिता शर्मा ने शिरकत की। साथ में स्थानीय पंचायत के उप प्रधान महेन्द्र सिंह ठाकुर एवम् स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बबलू ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यकारी प्रधानाचार्य निर्मल सोनी ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन और स्वागत किया। उन्होंने स्वयंसेवियों आवाह्न किया कि हमारा हर दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना होता है। यह मात्र सात दिनों का ही नहीं। राष्ट्र निर्माण में हमें अहम भूमिका निभानी है। इसके लिए सदातत्पर रहें। विद्यालय एन एस एस परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। महिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता ठाकुर शाॅल भेंट कर स्वागत किया और धन्यवाद किया । आज भी बच्चों को इस विशेष शिविर पूर्व दिनों की तरह एन एस एस लक्ष्य गीत सभी स्वयंसेवियों ने गुनगुनाया । इस गीत में छिपे भाव को जीवन में अपनाने का आगाज भी किया। पिछले कल कार्यकारी प्रधानाचार्य और कार्यक्रम अधिकारी अनिता ठाकुर ने एक और देवदार का पौधा विद्यालय प्रांगण में लगवाया। आज सभी स्वयंसेवियों ने विद्यालय कैंपस में पड़े कूड़े कचरे का नष्ट किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। नशे के प्रति एक स्किट भी वॉलंटियर ने प्रस्तुत किया। सभी ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को बहुत प्रेरणादायी भाव रखे। उपप्रधान व एस एम सी अध्यक्ष ने भी बच्चों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। डाॅ० राजेश ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया और बताया कि किस तरह विभिन्न आपदाओं में चाहे वह भुज का भुकंप रहा या उत्तराखंड की बाढ़ या कामनवेल्थ गेम्स एन एस एस वॉलंटियर ने सबसे पहले आकर सेवाएं दी। उन्होंने युवा पीढ़ी गांधी विवेकानंद नंद के जीवन से प्रेरित किया। 
आज सफल मंच संचालन ममता सोनी और तिलक राज शर्मा ने निभाया। विशेष रूप से अशोक मैहता काम राज हस्टा, शिक्षा मैम,संतोष छट्टू, ललित छट्टू, प्रेम, दीपा एवम् एम डी एम बर्कर शांता और सीता देवी उपस्थित रहे। इस शिविर में 50 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं जिन में 31छात्राएंऔर 19 छात्र हैं। सफल आयोजन के लिए मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम अधिकारी की भूरी भूरी प्रशंसा की और स्वैच्छिक निधि से ₹3100 स्वयंसेवियों को प्रदान किए और एस एम सी अध्यक्ष ने भी ₹2000 स्वयंसेवियों को प्रदान किए।वैस्ट एन एस एस वॉलंटियर का प्राईज अभय सोनी और पायल को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए गए। पूरे विद्यालय परिवार के सहयोग और स्वंय सेवियों ने 7दिनों में जो कार्य और जागरूकता अभियान अनुशासन और संयम से किए, का कार्यक्रम अधिकारी निर्मल सोनी ने आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu