पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता में निरमंड विद्यालय के बच्चों ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया।


लीला चन्द जोशी
निरमंड
राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में शनिवार को पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने काफी उत्साह दिखाया | विद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में किया गया ।डाक विभाग व विद्यालय की एन 0एस0एस0 यूनिट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों ने पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री को अपने विचारों से पोस्ट कार्ड पर लिख कर अवगत करवाया । इस कार्यक्रम संयोजक रवि शर्मा ने बताया की पूरे देश में डाक विभाग के माध्यम से विभिन्न विद्यालय में इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । जो १० दिसम्बर तक चलेगी जिसमें कुछ विषय रखे गए हैं इस विषय में बच्चों को प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड पर अपनी अभिव्यक्ति लिखकर भेजनी है । प्रवक्ता डा ० जगदीश शर्मा ने बताया है कि विद्यालय में बच्चों की प्रतिभा को उभारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित की जाती हैं उधर विद्यालय के प्रधानाचार्य योग राज ठाकुर ने डाक विभाग के प्रयासों की सराहना की और इस प्रतियोगिता में निरमंड विद्यालय को शामिल करने के लिए डाक विभाग का आभार जताया है ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu