पूर्ण चंद कौशल।
जिला ब्यूरो चम्बा।
20 दिसंबर।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण बैंक नाबार्ड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था स्पार्क द्वारा घराट नाला जलागम परियोजना के अन्तर्गत विकास खंड सलूणी के देवगा गाँव मे व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क सिलाई केंद्र की शुरुआत की गई। इस केंद्र में देवगा तथा आसपास की कुल 25 महिलाओं को एक माह तक कपड़ों की सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे जिला विकास प्रबंधक चम्बा साहिल स्वगला मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि देश के विकास में पुरुष के साथ ही महिलाओं की भी बराबर की हिस्सेदारी है। उन्होंनें कहा कि महिलाएं अगर स्वावलंबी बनीं तो वे न केवल अपने परिवार की आर्थिक उन्नति का आधार बन जाएंगी, बल्कि उनके भीतर स्वाभिमान भी पैदा होगा। उन्होंनें कहा कि महिलाएं जब तक पुरुषों के बराबर प्रयास नहीं करेंगी, तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकता है। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद ने कहा कि सिलाई एक ऐसा हुनर है, जिससे महिलाए घरेलु कामकाज के दौरान बचने वाले थोड़े से समय का सदुपयोग कर अपने और अपने परिवार का भविष्य बेहतर बना सकती हैं। उन्होंनें कहा कि महिलाओं को संगठित हो कर इस कार्य को करने की जरुरत है जिस से महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलेगे। मुख्य प्रशिक्षक विद्यया देवी ने सिलाई कार्य के दौरान बरती जाने वाली जरुरी सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को सिलाई मशीन, कपड़ा, सुई, धागा, कैंची आदि केंद्र पर ही मुहैया की जाएगी। इस मौके पर संस्था के जिला समन्वयक योग सिंह राणा, रोहित शर्मा, कुलदीप ठाकुर, सोमन्द्र शर्मा, बबिता कुमारी आदि मौजूद रही।
0 Comments