राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला रामपुर में हुआ शिक्षा संवाद का आयोजन।

गब्बर सिंह वैदिक।
अखण्ड भारत दर्पण।
24 दिसंबर।

राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला रामपुर में शुक्रवार को शिक्षा संवाद पर बैठक बुलाई गई। इस बैठक में एस. एम. सी. अध्यक्ष सुरेश कुमार, कमेटी के सभी सदस्य गण, केंद्र मुख्य शिक्षिका श्रीमति सरोज मेहता, पाठशाला के सभी अध्यापक गण व 250 अभिभावकों ने भाग लिया। इस बैठक में बच्चों की शिक्षा को लेकर विशेष चर्चा की गई। इस बैठक में पिछले 2 सालों में जो पढ़ाई का नुकसान हुआ है उस पर चर्चा की गई। साथ ही FA-3 के जो हाल में एग्जाम हुए हैं उनकी उत्तर पुस्तिका भी अभिभावकों को बताई गई। केंद्र मुख्य शिक्षिका ने कहा कि कोरोना
 काल में जो बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हुआ है। उस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए सभी का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। जब सब मिलकर प्रयास करेंगे तभी बच्चों को एक अच्छी शिक्षा मिल पाएगी। अध्यक्ष सुरेश कुमार ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि आपका सहयोग बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत जरूरी है। सभी अध्यापक बच्चों को बड़ी मेहनत से पढ़ा रहे हैं। केंद्र मुख्य शिक्षिका खुद बच्चों को पढ़ा रही है। हमें अपने ऐसे शिक्षकों पर गर्व है। साथ ही उन्होंने बैठक में भाग लेने के लिए सभी अविभावकों का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu