आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने डॉ. अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें अर्पित की श्रद्धांजलि।

गुर दास जोशी।
अखंड भारत दर्पण।
7 दिसंबर।
हर साल भारत में 6 दिसंबर को डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि मनाई जाती है, जिसे महापरिनिर्वाण दिवस भी कहते हैं। डॉ भीमराव अम्बेडकर अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे और उन्हें 'भारतीय संविधान निर्माता  के रूप में जाना जाता है। उन्होंने दलितों, महिलाओं और मजदूरों के साथ हो रहे सामाजिक भेदभाव के खिलाफ कई अभियान चला थे। डॉ.अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में तथा निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ था।

डॉ अम्बेडकर की 65वीं पुण्यतिथि पर जिला कुल्लू के विकासखण्ड निरमण्ड में आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर वहां पर पंचायत समिति अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, पंचायत समिति उपाध्यक्ष बिन्द राम  वर्मा,जिला परिषद सदस्य बाड़ी वार्ड देवेंद्र नेगी,पूर्व जिला परिषद सदस्य पप्पी विष्ट,आनी भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष संदेव ठाकुर,आई टी विभाग गुर दास जोशी,ग्राम पंचायत बाड़ी की प्रधान लीलावती, ग्राम पंचायत राहनु के प्रधान तेजस्वी,वार्ड सदस्य रेखा, भाजपा के अन्य कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मौजूद रहे।विधायक किशोरी लाल सागर ने सभी लोगों को डॉ. भीमराव अम्बेडकर के  पदचिन्हों पर चलने का आवाहन किया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu