गुर दास जोशी।
ब्यूरो रामपुर बुशहर।
20 दिसंबर।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच जिला शिमला में 7दिवसीय विशेष एन एस एस शिविर का शुभारंभ
स्वच्छता पर्यावरण एवम् कोरोना एवम् नए वैरिंयट ओमीक्रोन के प्रति जागरूकता को लेकर आज 7दिवसीय विशेष एन एस एस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मदन मोही सेवानिवृत्त प्रवक्ता के द्वारा किया गया । कार्यक्रम अधिकारी निर्मल सोनी ने इस विशेष शिविर की पूर्ण जानकारी सांझा की। उन्होंने बताया जिस समुदाय में काम कर रहे हैं, उसे समझना।समूह स्तर पर जिम्मेदारियों को बांटने के लिए आवश्यक क्षमता का विकास करना। आपातकाल और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए उनको विकसित करना।राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का अभ्यास करना।नेतृत्व गुणों और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण को प्राप्त करना। महिला कार्यकारी अधिकारी अनिता ठाकुर ने स्वयंसेवियों को प्रेरित किया। इसमें विभिन्न विषयों को लेकर 7दिन में एन एस एस वॉलंटियर को जागरुक भी किया जाएगा और स्वयंसेवियों विद्यालय कैम्पस की सफाई, एडपटिड गांव तकलेच की नालियों की सफाई साथ में पर्यावरण स्वास्थ्य स्वच्छता , नशे के प्रति और कोरोना वैरिंयट के प्रति जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इसमें एस एम सी के अध्यक्ष बबलू प्रधानाचार्य कमलदेव एवम् सुरेश देष्टा भी रुप से उपस्थित रहे। विद्यालय के सभी शिक्षक शमशेर, रवि भूषण, चंदन, तिलक राज अशोक मैहता, राजेश, कामराज,बालकृष्ण, दीपक, रेखा, ममता, अनिता,किशोरी लाल भलूनी, संतोष छट्टू, ललित शाऊणू राम, अधीक्षक मीने लाल एवम् रोशन लाल उपस्थित रहे। 50 स्वयंसेवी एन एस एस यूनिट तकलेच उपस्थित रहे। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्वयंसेवी अनिल बुशहरी और आरती ने वक्तव्य दिया।स्वयंसेवियों द्वारा स्वास्थ्य के लिए योगा एरोबिक की सुंदर प्रस्तुति दी गई।
0 Comments