डी.एस.पी. रामपुर बुशहर चंद्र शेखर ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच के अंतर्गत चालू एन.एस.एस. शिविर के चौथे दिन बतौर रिसोर्स पर्सन शिरकत की।

गुर दास जोशी,ब्यूरो रामपुर बुशहर। 23 दिसंबर।

उपमण्डल(नागरिक) रामपुर बुशहर के तहत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच जिला शिमला में सात दिवसीय विशेष एन. एस. एस. शिविर के चतुर्थ दिवस पर कार्यक्रम अधिकारी निर्मल सोनी एवम् महिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता ठाकुर ने बच्चों को इस विशेष शिविर के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी स्वयंसेवियों को प्रोत्साहित और प्रेरित किया। समुदाय सेवा के द्वारा सीखना (Learning With Community Service) के भाव को आत्मसात करना अनिवार्य है। आज स्वयंसेवियों ने जागरूकता रैली नशे के दुष्प्रभाव, पर्यावरण, कोरोना पर पूरे तकलेच गांव में निकाली। आज उप-अधीक्षक पुलिस रामपुर बुशहर चंद्र शेखर ने स्रोत व्यक्ति और आज के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।उन्होंने ने बच्चों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर बात की। चाहे वह ड्रग एव्यूज सड़क सुरक्षा नियम, साइबर क्राइम के बारे और राष्ट्र के विकास में युवा की अहम् भूमिका रहती है ।भविष्य में अपने लक्ष्य और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगातार कृत संकल्प रहना। प्रशासनिक पदों के लिए किस तरह तैयारी करनी। युवा ही राष्ट्र की सच्ची सम्पत्ति होती है। इस कार्य में ए एन ओ तिलक राज शर्मा, डी पी ई कामराज हस्टा अशोक मैहता एवम् ललित ने बच्चों के साथ स्वंय भी सहयोग दिया। 
स्वयंसेवियों शिक्षकों के साथ मिलकर स्वादिष्ट भोजन बनाया। 
स्थानीय विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य निर्मल सोनी ने आए हुए अतिथि का आभार व्यक्त किया और स्वच्छता, स्वास्थ्य और अनुशासन जीवन में कितना महत्वपूर्ण है। इन विषयों को लेकर छात्रों के साथ अपने विचार सांझा किए। एन एन एस स्वयंसेवियों को ध्यान भी कराया गया, जो आज की विषम परिस्थितियों में कितना उपयोगी है। रोग प्रतिरोधक क्षमता, आत्म निरीक्षण और स्वंय पर विश्वास के लिए योग ध्यान एक साधन का कार्य करते हैं और संतुलित आहार का स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण स्थान है आदि विषयों को लेकर बात की गई। 
आज तकलेच जो एडोपटिड विलेज में स्वयंसेवियों द्वारा नशे के दुष्प्रभाव, पर्यावरण एवम् कोरोना के प्रति जागरूकता रैली निकाली । साथ में कम्युनिटी हैल्थ सैंटर की बाहर से सफाई की । डाॅ० राजस्वी आजाद ने सभी छात्राओं को आयरन सिरिप आयरन टैबलट छात्रों को प्रदान किया और सभी स्वयंसेवियों और साथ आए शिक्षकों को दो - दो केले वितरित किए विशेष रुप से भाग सिंह डोगरा, रेखा, ममता, अनिता और ललित इस रैली में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu