प्रादेशिक ब्यूरो हिमाचल।
20 दिसंबर।
20 दिसंबर 2021 बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश के प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने नारायण आजाद प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में माननीय राज्यपाल हिमाचल प्रदेश राजेंद्र आर्लेकर जी से आरक्षित वर्गों के संवैधानिकअधिकारों की रक्षा हेतु ज्ञापन सौंपा ।
बसपा हिमाचल प्रदेश ने हिमाचल जैसे शांत प्रदेश में कुछ असामाजिक तत्व प्रदेश का समाजिक सौहार्द और भाईचारा खत्म करने का काम कर रहे हैं। उन पर सरकार और प्रशासन द्वारा लगाम लगाने के लिए राज्यपाल से तुरंत कार्रवाई मांगी है। SC/ST ACT के बारे में भ्रांतियां फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है क्योंकि यह अधिनियम आरक्षित वर्गों को सुरक्षा प्रदान करने का एकमात्र उपाय है। जबकि राज्य सरकार इस एक्ट को सुरक्षित करने में पूरी तरह से विफल रही है।
बसपा प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग, सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को राजभवन में बुलाकर आरक्षित वर्ग पर खासकर अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग पर हो रहे अत्याचारों जैसे मंडी जिले की सराज विधानसभा मे हालिया पदम देव हत्याकांड और कमलजीत हत्याकांड, दरंग विधानसभा 80 वर्षीय बुजुर्ग मारपीट मामला, जोगिंद्र नगर विधानसभा मे 11 वर्षीय बच्ची से बलात्कार और 15 नवंबर 2021 से SC/ST ACT और आरक्षित वर्ग के संवैधानिक अधिकारों की शव यात्रा निकाली गई उस पर कोई भी कार्यवाही न करने पर अपने पास बुला कर कड़ा संज्ञान लेने का आग्रह किया।
हिमाचल प्रदेश में पीटीए, पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्कर भर्ती व अन्य भर्तियों में आरक्षण रोस्टर को लागू करने की भी मांग की। क्योंकि प्रदेश के आरक्षित वर्गों को उनके अधिकारों की शव यात्रा निकालने की अनुमति देने वाले प्रशासनिक अधिकारियों पर विश्वास नहीं है कि वह उनके हितों और अधिकारों को सुरक्षित कर पाएंगे।
माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय ने लगभ 30 मिनट तक बसपा प्रतिनिधि मंडल को सुना और हर मामले मे जल्द-से-जल्द कानून के तहत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि मंडल का भविष्य मे भी स्वागत जिससे प्रदेश मे शांति, समाजिक सौहार्द, भाईचारे और सामाजिक एकता के लिए मिलकर प्रयास किये जाते रहेंगे।
0 Comments