हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल द्वारा सोमवार को आयोजित मंत्रिमण्डल बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में अब 9 वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल तीन फरवरी से खुलेंगे। कोरोना के मामलों की समीक्षा के बाद ही प्रदेश मंत्रिमंडल ने यह फैसला लिया है।
मार्च व अप्रैल माह में वार्षिक परीक्षाएं होने जा रही हैं, ऐसे में सरकार ने स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो सकता है। सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में लोगों की तय संख्या में भी राहत दी गई है। प्रदेश में आउटडोर में किसी भी प्रकार के आयोजन में 500 लोग व इनडोर में 250 लोग शामिल हो सकेंगे। कोरोना के चलते लागू किए गए फाइव-डे वीक को सरकार ने खत्म कर दिया है और अब सभी कर्मचारियों को कार्यालयों में आकर कार्य करना होगा ।
0 Comments