बुछैर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

बुधवार को सम्पूर्ण देश मे गणतंत्र दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया । इसी कड़ी में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशानिर्देश अनुसार बुछैर में खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त अध्यापक श्याम लाल ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की वही उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपक पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल दलीप ठाकुर मौजूद रहे । इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यतः भाषण, कविता

,समूहगान,सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । ममता एवं साथियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नाटक द्वारा अपने विचारों को प्रकट किया गया । सुमित और साथियों द्वारा देव झांकी निकली गयी ।
इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतान्त्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था ।
इस अवसर पर संजय छोटू ,एरिक कायथ, पवन शर्मा, पल्लवी ठाकुर महिला मंडल बुछैर की समस्त महिलाएं आदि सदस्य मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu