लोकेंद्र सिंह वैदिक किसी परिचय के मोहताज नहीं है ....इनके निस्वार्थ समाजसेवा ही इनकी पहचान है।
कशोली निवासी वैदिक सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ साथ न्यूज़ रिपोर्टर भी हैं। निरमंड खण्ड के अंतर्गत ग्राम विकास समिति जगातखाना द्वारा दूसरे रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया।न्यूज़ प्लस टी वी के रिपोर्टर लोकेन्द्र सिंह वैदिक ने 27 वी बार रक्तदान किया।
इसके अतिरिक्त युवा,महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष श्री चुनीलाल शर्मा उपाध्यक्ष श्री अमर कुमार व श्री गौरव ठाकुर महासचिव श्री दीपक चौहान कोषाध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण गुप्ता। तथा मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र नेगी जिला परिषद सदस्य बाड़ी वार्ड ,श्री जीवन चौहान उपप्रधान धारासरगा,रक्तदान सेवा परिवार के अध्य्क्ष श्री ज्योति लाल,श्री कैलाश ब्रामटा ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत कुशवाह,श्री सतीश कुमार प्रधान ग्राम पंचायत जगातखाना,श्री पुनाराम उप प्रधान ग्राम पंचायत तूनन।आयोजक टीम के सदस्य श्री अमर सिंह ठाकुर, श्री विनय शर्मा श्री अनिल शर्मा ,श्री बाकू शर्मा, श्री सुभाष धीमान ,श्री लोकेंद्र चौहान ,श्री दीपक गुप्ता ,श्री विजय ठाकुर, श्री निकल शर्मा, श्री गुरुदेव, श्री ऋषि शर्मा, श्री सौरभ राजपूत, श्री अक्षित, श्री शेर सिंह खाची ,श्री रचित सिंघल श्री यशवंत शर्मा ,श्री राजू थापा व श्री सतपाल गोल्डी तथा रक्तदान सेवा परिवार रामपुर के सभी सदस्य मौजूद थे।ग्राम विकास समिति जगातखाना द्वारा समय समय पर समाजिक कार्यो का आयोजन किया जाता है।यह समिति पिछले 26 वर्षों से कार्य कर रही है।हर साल आश्विन के नवरात्री के बाद महा माई का विशाल जागरण का आयोजन किया जाता है।समिति समय समय पर गरीबों और जरुतमन्दों के लिए कार्य करती रहती है।कोरोना काल मे समिति ने जरूरत मन्दो को राशन,मास्क व कम्बल आदि वितरित किये।
0 Comments