आत्मनिर्भर और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं युवा -किशोरी लाल सागर

लीला चंद जोशी।
अखण्ड भारत दर्पण।
1 फ़रवरी 2022.
 नेहरू युवा केंद्र कुल्लू (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के सौजन्य से आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड निरमण्ड के पंचायत समिति सभागार निरमण्ड में आयोजित किया गया। इस मौके पर युवा मंडलों के पदाधिकारियों ने आत्मनिर्भर भारत के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र आनी के विधायक किशोरी लाल सागर ने मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि के रूप में ब्लॉक चेयरमैन दलीप कुमार ने शिरकत की । विधायक किशोरी लाल सागर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की वजह से देश को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है। वर्तमान में देश के आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत के बाद ही हमें इसके परिणाम देखने को मिले हैं। देश में कोरोना से लड़ने के लिए पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि भारत में बनने लगे और इतना ही नहीं वैश्विक महामारी को जड़ से मिटाने के लिए कोरोना का टीका भी भारत में ही पहली बार बनाया गया है। देश ने आत्मनिर्भरता की ओर  अपना पहला कदम बढ़ा दिया है और हमें भी इसमें अपना योगदान देकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करना होगा। हमें ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने की आवश्यकता है। जिससे कि हम अपने देश को आत्मनिर्भर और अपने राष्ट्र को आगे बढ़ाने में अपना योगदान कर सकें। इस कार्यक्रम में उपस्थित 22 युवा मण्डल के पदाधिकारियों को युवा गतिविधियों और खेल सामग्री हेतु ₹2,20,000 की धनराशि स्वीकृत की गई। जो कि हर एक युवा मण्डल को ₹10,000 की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में DSP आनी रविन्द्र नेगी, SHO निरमंड , LSEO सुरेन्द्र कौर , कृषि विभाग से विद्या प्रकाश, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग TWO देवेंद्र कुमार , पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी मुकेश मेहरा और ग्राम पंचायत सराहन प्रधान प्रेम ठाकुर उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने अपने विभाग की विकासात्मक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में युवा मण्डल के पदाधिकारियों को विस्तार पूर्वक बताया और युवा पदाधिकारियों से आग्रह भी किया गया कि विभाग की योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचाने में युवा मण्डल अपनी अहम भूमिका निभाएं ताकि पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी कमलेश ठाकुर , राजेश कायथ, युवा मंडल अरसू , खनोटा , गागनी , गांवबील , जूणि , जझार , जगातखाना , टिकरू , ढलैर , दोहरानाला , धाराबाग , धारा-सरगा , तुनन , निरमंड , परन्तला , बाहवा , बगना , बागीपुल , नेहरु युवा मण्डल कैलाश नगर , भदराल , शलाट , सुनैर के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu