लोकेन्द्र सिंह वैदिक।
अखण्ड भारत दर्पण।
14 फरवरी।
सोमवार शाम को झाखड़ी के नजदीक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार हो गई।जानकारी के अनुसार बस नम्बर H P -31 B--6556 मंडी से रिकांगपिओ जा रही थी जो गसो नामक स्थान पर 150 फीट खाई में लुढ़क गई । बस में चालक परिचालक समेत करीब 33 लोग सवार थे । गसो पुल के पास सड़क के साथ पेड़ के कटे तने से बस का टायर बजा और बस बैक हो कर नीचे खाई मे चली गई । गौरतलब है कि जहां हादसा हुआ वहां घने पेड़ थे और बस सफेदे के 8 पेड़ों को तोड़ते हुए धीरे धीरे नीचे चली गई। इन पेड़ो की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया ।जबकि बस ने चार पलटे भी खाए। चार लोगों को ज्यादा चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी लाया गया है।जहां उनकी हालत स्थिर है और सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस हादसे के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर दिया गया है।
0 Comments