समाजसेवी संस्था स्पार्क ने जिला चम्बा के विकास खण्ड सलूणी के बागवानों के लिए किया एक दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन।

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था स्पार्क द्वारा जिला चम्बा के विकास खण्ड सलूणी के गाँव देवगा, घुटान के बागवानों के लिए घराट नाला जलागम परियोजना के तहत एक दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण  कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 60 उद्यमी बागवानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यशाला में बागवानो को सेब के 1200 तथा खुरमानी के 450 पौधे बांटे गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड जिला चम्बा साहिल स्वगला उपस्थित रहे। उन्होने इस मौके पर कहा कि नाबार्ड लोगों के विकास के लिए अनेक बहुउदेशीय परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है। जिससे जरुरतमंद लोगों को लाभ भी प्राप्त हो रहा है। उन्होने कहा कि क्षेत्र के लोग इतने सक्षम नहीं है कि वो एक साथ 40 पौधा लगा सके। जिसके लिए संस्था के माध्यम से नाबार्ड अार्थिक सहायता प्रदान करता है। स्पार्क संस्था द्वारा विकास खण्ड सलूणी में जलागम परियोजना के अन्तर्गत 5 पंचायतों के चयनित परिवारों को परियोजना का लाभ मिलेगा। इस परियोजना में  संस्था मुख्यत: जल, जंगल, जमीन के संरक्षण को लेकर काम कर रही है जोकि अति आवश्यक है । 
प्रशिक्षण कार्यशाला में बागवानी विभाग सलूणी के विशेषज्ञ साहिल ने उपस्थित बागवानों को विभागिय गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होने नया पौधा लगाते समय क्या -क्या सावधानियां बरतनी चाहिए के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद ने उपस्थित बागवानों को जागरूक करते हुए कहा कि स्पार्क संस्था तथा नाबार्ड का संयुक्त प्रयास है कि किसानो तथा बागवानो की आय में वृद्धि की जाए । इसी कड़ी में बागवानो को सेब की उन्नत किस्म के पौधे वितरित किए गए । इस के साथ- साथ इस परियोजना में महिला सशक्तिकरण पर भी विशेष रूप से काम किया जा रहा है जिसके तहत 25 महिलाओं को 1 माह के कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया गया है।  इस मौके पर संस्था के कार्यक्रम संयोजक रोहित शर्मा, कुलदीप ठाकुर, सोमेन्द्र शर्मा, ग्राम जलागम कमेटी प्रधान सनी, विद्या आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu