राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था स्पार्क द्वारा जिला चम्बा के कृषि विज्ञान केन्द्र सरु में जिला के किसान उत्पादक संगठनों के पदाधिकारियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का रविवार को समापन किया गया। कार्यशाला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उप निदेशक कृषि विभाग चम्बा डॉ. कुलदीप धीमान तथा कृषि विज्ञान केन्द्र चम्बा के डॉ. राजीव रैना उपस्थित रहे। उप निदेशक ने कहा कि किसान उत्पादक संगठनों को बनाने का सीधा लाभ किसानो को मिलना चाहिए। किसान उत्पादक संगठन उस उदेश्य को पूरा करे जिसके लिए इसका गठन किया गया है। उन्होनें विभाग द्वारा किसानो को मिलने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सूक्ष्म सिंचाई योजना, प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, पलिहाऊस योजना, ग्रीन हाउस नवीनीकरण योजना, कृषि सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना आदि योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी व उस पर सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान को कैसे प्राप्त किया जा सकता है,जिस का किसानों को सीधा लाभ मिल सकता है।
इस मौके पर स्पार्क संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद ने कहा कि किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों को सही से अपनाने की आवश्यकता है। इस के लिए विभागों के साथ तालमेल बिठाकर किसान उत्पादक संगठन को काम करने की आवश्यकता है। सभी नूतन तकनीक यदि किसानों तक पहुंच जाए तो इससे बड़ा फायदा हो सकता है और इससे किसानों की आय में वृद्धि संभव है। इसकी सफलता के लिए प्रतिनिधियों को योजना बना कर किसानो के बीच मे जाना पड़ेगा ताकि जमीनी स्तर पर सही मायने मे काम हो सके। उन्होंने कहा कि किसान उत्पादक संगठन सभी के स्वामित्व में काम करेगी इसमें सभी सदस्य शेयर धारक होंगे जो मिलकर हर उत्पादो को गुणवत्तापूर्ण आम जनता तक पहुँचाने में सहभगिता से काम करेगे।
0 Comments