वीरवार को ग्राम पंचायत खोलीघाट में पुलिस चौकी का शुभारंभ भाजपा मण्डल अध्यक्ष भीमसेन ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ। इस कार्यक्रम में डी. एस. पी. रामपुर चन्द्र शेखर कायथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। क्षेत्र के विकास कार्य के लिए खोलीघाट में पुलिस चौकी होना बहुत जरूरी था। इस मौके पर भाजपा मण्डल के अध्यक्ष भीमसेन ठाकुर , डी.एस.पी. रामपुर , एस.एच.ओ. ननखड़ी हेम राज नेगी ,प्रधान ग्राम पंचायत खोलीघाट अनिता , प्रधान ग्राम पंचायत खुंनी पनोली कुलदीप , प्रधान ग्राम पंचायत अड़डू पिंकू खूंद ,ग्राम पंचायत गाहन प्रधान टिशा मैहता , प्रधान ग्राम पंचायत खडाहन, रमिला केरो ,प्रधान ग्राम पंचायत जाहू गौरव ठाकुर , बी.डी.सी. सदस्य दीपा ,उपप्रधान जाहू महावीर ,उपप्रधान खोलीघाट टेक चंद राजटा , खोलीघाट पंचायत के सभी प्रतिनिधि ,महिला मंडल की सभी महिलाएं ,स्वयं सहायता समूह की सभी महिलाएं ,खोलीघाट पंचायत की पूरी जनता उपस्थित रही ।मण्डल अध्यक्ष व एस.एच.ओ ननखड़ी के अथक प्रयासों से आज असम्भव कार्य सम्भव हुआ है। प्रधान ग्राम पंचायत खोलीघाट अनिता ने वहां उपस्थित सभी महिलाओं को जागरूक करते कहा कि यदि हमें अपने क्षेत्र ननखड़ी से चिट्टे जैसे नशे को भगाना है तो सभी महिलाओं को अपना योगदान देना होगा । समाज में यदि कोई भी परिवर्तन करना है तो महिलाओं आगे आना होगा। उन्होंने कहा है कि यदि आप सभी महिलाएं मेरी तरफ एक कदम बढ़ाएगी तो मैं आपके तरह 10 कदम बढ़ाने के लिए तैयार हूँ।
D.S.P. रामपुर ने नशे के कई उदाहरण देकर नशे से दूर रहने को कहा व सभी महिलाओं को अपने बच्चो का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने कहा कि बच्चा कहाँ जा रहा है,क्या खा रहा है और साथ ही उनका पॉकेट चैक करें ताकि पता चल सके कि बच्चों के पास इतने रुपये कहाँ से आ रहे हैं। पुलिस विभाग तब तक कुछ नही कर सकती जब तक स्थानीय जनता का सहयोग न हो ।
0 Comments