राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बंजार और परिवहन विभाग जंनता की सुरक्षा , सेवाओं के प्रति असंवेदनशील- पदम प्रभाकर

सीटू संयोजक आनी , बंजार से गुरदेव ने जलोडी जोत में बर्फ बारी को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बंजार और परिवहन विभाग को जनता के प्रति गैर जिम्मेदाराना बताया । दिसंबर से फरवरी तक बर्फबारी होती है । इस बर्फबारी के कारण  शिमला , किन्नौर,कुल्लू व मंडी ज़िले के लोगों को और पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है  । बहुत से लोगों की जान भी चली गई ।आज तक शासक वर्ग ने इस समस्या का हल नहीं निकाला ।टनल को लेकर राजनीति भी की गई।  चार जिलो की आम जनता को जलोडी जोत को आर -पार करने का जोखिम उठाना पड़ता है।आनी , निरमण्ड तहसील के लोगों का जिला मुख्यालय भी कुल्लू में है ।  कभी -कभी बर्फ के कारण 25 से 30 किलोमीटर दूर पैदल चलना पड़ता है । इस समस्या से सरकारी कर्मचारियों स्कूल, कालेजों और व्यवसायिक कोर्स करने वाले बच्चो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । दूसरी तरफ छोटे वाहन वालो को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। सरकार और प्रशासन NH- 305 और टनल को ढीला रवैया अपनाये हुए हैं  । बर्फ हटाने को लेकर भी गंभीर प्रयास नहीं किया जाता है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर आनी से जलोडी जोत तक बर्फ हटाने और वाहन चलाने योग्य सड़क को लेकर अच्छा प्रयास किया है, दूसरी तरफ जंनता की सुविधा को लेकर परिवहन विभाग ने फौरी तौर पर जलोडी जोत तक बस सेवा शुरू की है ।सीटू कार्यकर्ता पदम प्रभाकर ने कहा कि बंजार एन एच अथॉरिटी ने सोझा से आगे एक किलोमीटर सड़क से बर्फ नहीं हटाया है ।यह बहुत बड़ी लापरवाही हैं बंजार प्रशासन आम जनता के प्रति गंभीर नहीं हैं । मनमर्जी से काम हो रहा है उनकी इस लापरवाही की वजह से आम जनता को बहुत कष्ट झेलना पड़ रहा और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है । दूसरी तरफ बंजार परिवहन विभाग और भी लापरवाह है । बंजार से बस सिर्फ घियागी तक ही आती है ।वहाँ से आगे लोगों को पैदल चलना पड़ता है। जब छोटी -बडी गाडियां सोझा तक जा सकती है ,तो बस क्यों नहीं। 
सीटू कुल्लू,आनी की जनता की सुविधाओं के साथ हो लापरवाही की निंदा करती है।  एन एच अथॉरिटी आगामी दिनों में पुख्ता इंतजाम करें ।परिवहन विभाग बंजार बसों की सुविधा को लेकर गैर जिम्मेदाराना रवैया न अपनाएं । उपायुक्त कुल्लू जलोडी जोत की समस्याओ को लेकर खुद नजर रखें ।
अगर इन बातों को लेकर आगे से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर सीटू संयोजक आनी पदम प्रभाकर, सीटू संयोजक बंजार अर्जुन,  चमन,  सीटू जिला महासचिव कुल्लू राजेश ठाकुर, अध्यक्ष सरचंद, लक्ष्मी सहगल, अंशुल , पंचायत समिति सदस्या रंजना ठाकुर बिमला, ज्वाला टेकचंद, ओमी, दलीप ठाकुर उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu