राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक {नाबार्ड} के सौजन्य से स्पार्क संस्था द्वारा चलाए जा रहे समग्र जनजातीय विकास कार्यक्रम के तहत रविवार को किन्नौर जिले की ग्राम पंचायत ज्ञाबुंग तथा रोपा के 200 बड़ी धारक बागवानों को सेब के 2500 पौधे वितरित किए गए । इस मौके पर 200 बड़ी धारकों को परियोजना से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड विजय नेगी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । उन्होंने बागवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र का मुख्य व्यवसाय कृषि तथा बागवानी है। जिसके लिए नाबार्ड सभी बागवानों व किसानों की हर सम्भव सहायता कर रहा है और इस कार्य को स्पार्क संस्था बखूबी निभा रही है। उन्होंने कहा कि सभी बागवानों को बागवानी के आधुनिक तकनीक अपनाने की आवश्यकता है। इससे हमारे समय की बचत के साथ -साथ उत्पाद की गुणवत्ता भी बढेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसान उत्पादक संगठन की मुख्य भूमिका हो सकती है जिस का सीधा लाभ छोटे किसानों को होगा। स्पार्क संस्था द्वारा किसान उत्पादक संगठन का गठन कर लिया गया है।
इस मौके पर स्पार्क संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद ने कहा कि संस्था का प्रयास रहेगा कि 200 बड़ी धारकों को नाबार्ड के सौजन्य से जितने सेब के पौधे पहले साल में दिए गए थे वो 6 वर्ष बाद भी उतने ही जिन्दा मिलने चाहिए। इस के लिए नाबार्ड द्वारा मृत पौधों के बदले नए पौधे दिए गए है । इस मौके पर ग्राम पंचायत ज्ञाबुग के प्रधान ज्ञान नेगी,ग्राम विकास कमेटी के प्रधान धर्मा पल्जोर,स्पार्क संस्था के कार्यक्रम समन्वयक मनमोहन नेगी, करिश्मा, सोनम फुन्चोक, त्मग्पा राम आदि उपस्थित रहे।
0 Comments