विकासखंड आनी की ग्राम पंचायत बुच्छैर के क्रांतिकारी महिला मण्डल निचला तराला ने मंगलवार को अपने गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने गांव के रास्तों,नालियों व बाबड़ी की सफाई की। इस मौके पर महिला मण्डल की प्रधान रमिला देवी ने सभी महिलाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई और सभी महिलाओ को अपने आसपास के परिवेश को साफ सुथरा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि गंदगी गांव के लिए नुकसानदायक है और इससे कई तरह की बीमारियां पैदा होती हैं।
उन्होंने कहा कि सभी को कूड़े कचरे का उचित तरीके से निपटारा करना चाहिए और घरों और नालियों को साफ रखना चाहिए। इस मौके पर महिला मण्डल की प्रधान रमिला देवी सचिव शारदा व अन्य सदस्या कला देवी, तारा देवी, सुमन सीमा, किरणा देवी, कौशल्या देवी,इंदिरा देवी, खिला देवी,आशा देवी, सुमा देवी भीमा देवी इंदिरा देवी,गेंन्द्रा देवी आदि मौजूद रही।
0 Comments