एस.जे.वी.एन.के सौजन्य से हेल्पज इंडिया के रामपुर यूनिट ने निरमण्ड के तुनन में किया निशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन।

गब्बर सिंह वैदिक।
अखण्ड भारत दर्पण।
5 मार्च।
विकासखण्ड निरमण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुनन में शनिवार को एस0जे0वी0एन0 के सौजन्य से हेल्पेज इंडिया द्वारा विशेष निशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें पांच स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने 423 लोगों का स्वास्थय जांचा।
जिसमें नेत्र रोग से ग्रसित 135 लोगों को निःशुल्क चश्मे बांटे गए। इसके अलावा 110 लोगों की रक्त जांच की गई।साथ ही सभी लोगों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस मौके पर एस0जे0वी0एन0 से मुख्य अतिथि सी.आर.एस. के चीफ जरनल मैनेजर प्रवीण नेगी,सीनियर मैनेजर कौशल्या नेगी,मैनेजर अमित कुमार तथा ग्राम पंचायत तुनन की प्रधान चन्द्रप्रभा व उपप्रधान पुने राम आदि मौजूद रहे। यह जानकारी हेल्पज इंडिया के रामपुर यूनिट के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गुरमेद दावा ने  सांझा की।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu