लोकेन्द्र सिंह वैदिक।
अखण्ड भारत दर्पण।
एसजेवीएन रामपुर जल विद्युत स्टेशन द्वारा सीएसआर नीति के अर्न्तगत परियोजना अस्पताल बायल में रामपुर जल विद्युत स्टेशन के प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए हेल्पज इंडिया के माध्यम से शुक्रवार को एक दिवसीय निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया ।
इस स्वास्थय शिविर का विधिवित शुभारंभ मनोज कुमार, परियोजना प्रमुख, आरएचपीएस बायल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा निदेशक कार्मिक(अध्यक्षा एसजेवीएन फॉउडेशन) के दिशा निर्देशों के अनुसार परियोजना की ओर से प्रभावित पंचायतों में समय-समय पर विभिन्न जागरूकता और निःशुल्क स्वास्थय जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने शिविर में आए लोगों को इस शिविर से भरपूर लाभ उठाने हेतु आवाहन किया।
शिविर में ईएनटी रोग, स्त्री रोग, मेडिसिन, नेत्र रोग व दन्त रोग, विशेषज्ञों द्वारा लगभग 351 मरीजों का स्वास्थय जांचा गया तथा निशुल्क दवाइयॉ भी बांटी गई। साथ ही 142 नेत्र रोगियों को निःशुल्क चश्मे भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर रामपुर परियोजना के सभी विभागों केे विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी तथा हेल्पेज इंडिया के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments