गंदे पानी की निकासी के पुख्ता इंतजाम नहीं, ग्रामीण परेशान।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक।
अखण्ड भारत दर्पण।
9 मार्च।
ग्राम पंचायत आनी के आदर्श युवा मण्डल लामीसेरी के समस्त युवाओं एवं ग्रामीणों ने युवा मण्डल के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में गांव के गंदे पानी की निकासी के बारे में चर्चा की गई। गंदे पानी के निकासी की उचित व्यवस्था न होने कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह पानी  ज्यादातर रास्तों पर ही बहता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार पंचायत प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है और इस पर अभी तक कोई विशेष कदम नहीं उठाया गया है।           
 इस गंदे पानी के खुले में बहने के कारण गर्मियों में मक्खियां व मच्छरों के बढ़ने की संभावना होती है।जिससे कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही इस संबंध में प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाकर इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu