आनी के शाई गांव में न्यू एरा विज़न पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया जागरूकता कैंप।

मनीष,ब्यूरो आनी।
उपमंडल  आनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत आनी के शाई गांव में न्यू एरा विज़न पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में ट्रस्ट के विभिन्न पदाधिकारियों ने ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से  जानकारी सांझा की।
 सबसे पहले स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम निदेशक पी सी ठाकुर ने लोगों को बताया कि ट्रस्ट प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक वार्ड में जरूरत के अनुसार निर्धन इच्छुक व्यक्तियों के स्वयं सहायता समूह का गठन करेगा। ताकि ग्रामीण अपने बचत के धन से जरूरतमंद सदस्यों की मदद कर सके। स्वयं सहायता समूह,बैंक लिंकेज द्वारा सरकार द्वारा प्रदान की जा सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
 उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा संचालित सूक्ष्म वित्तीय संस्थान नेस्ट माइक्रोफाइनेंस द्वारा स्वयं सहायता समूह को ग्राम स्तर पर व्यवसाय बढ़ाने रोजगार /स्वरोजगार प्रदान करने के लिए आगामी समय में छोटे-छोटे ऋण दिए जाएंगे। ट्रस्ट, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को उनकी रूचि के अनुसार रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न व्यवसायों का प्रशिक्षण प्रदान करेगा और उन्हें रोजगार भी देगा । ट्रस्ट, स्वयं सहायता समूह को कच्चा माल उपलब्ध करवाने, पैकिंग, लाइसेंसिंग व मार्केटिंग में  मदद करेगा। 
उसके बाद ललिता वर्मा निदेशका, बिक्री एवम विप्पणन (स्वयं सहायता समूह उत्पाद) कार्यक्रम   ने आय सृजन  परियोजनाओं पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। वस्त्र बैंक कार्यक्रम के निदेशक जय राम ठाकुर ने जानकारी दी कि वे कपड़े जो इस्तेमाल नहीं किए जा रहे हैं उन्हें ट्रस्ट को दान करें ताकि उन्हें जरूरतमंद को दान किया जा सके।इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि जो व्यक्ति पढ़ लिखकर सरकारी नौकरी में लग गए हैं या रोजगार/ स्वरोजगार प्राप्त कर लिया है और उनके पास जो कई महत्वपूर्ण पुस्तकें कबाड़ के रूप में बेकार पड़ी है; उन्हें ट्रस्ट को दान किया जाए ताकि जरूरतमंद छात्र उनका ट्रस्ट द्वारा स्थापित पुस्तकालय में अध्ययन कर सके। पुस्तकालय की सदस्यता लेने के बाद; छात्र  इन पुस्तकों को पढ़ने के लिए घर ले जा सकते है।
फिर ट्रस्ट के जीवन पर्यंन्त ट्रस्टी व मैनेजिंग ट्रस्टी / सचिव विनोद कुमार जोशी ने ट्रस्ट द्वारा संचालित सूक्ष्म वित्तीय संस्थान- नेस्ट माइक्रो फाइनेंस के अंतर्गत सूक्ष्म जमा बचत उत्पाद और सूक्ष्म ऋण उत्पादों की जानकारी देने के साथ-साथ उपस्थित जनसमूह को जानकारी दी कि ट्रस्ट, जमा बचत योजनाओं के अधीन एकत्र फंड को सुरक्षित सरकारी कल्याणकारी योजनाओं में और  सरकार द्वारा स्थापित संस्थानों की जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में सुरक्षित निवेश किया जाएगा। इसलिए इसमें निवेश सुरक्षित रहेगा।अंत में ट्रस्ट सैटलर/ आजीवन पर्यन्त ट्रस्टी एवं अध्यक्ष डी. पी. रावत ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी और महिलाओं, श्रमिकों तथा पात्र व्यक्तियों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक वार्ड में एक वालंटियर भर्ती  करेगा। जो वार्ड में ट्रस्ट के सभी कार्यक्रमों को लागू कर सके
 इसके अतिरिक्त श्री रावत ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि आगामी समय में  ट्रस्ट विकास खण्ड आनी के सभी ग्राम पंचायतों समय समय इस प्रकार के शिविरों का आयोजन क्रमवार करता रहेगा। ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति में लाभान्वित हो सके। इस शिविर में स्थानीय महिला मंडल के अतिरिक्त पांच स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu