भाषण प्रतियोगिता में डिंपल व हिमानी डोगरा ने मारी बाजी।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरगा में सड़क सुरक्षा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उप- प्रधान ग्राम पंचायत खरगा दिनेश ठाकुर व प्रभारी पुलिस थाना ब्रो,जगातखाना चमन नेगी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला,नारा लेखन,निबंध लेखन व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई! भाषण प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में डिंपल कुमारी प्रथम व रजनी द्वितीय स्थान पर रही। कनिष्ठ वर्ग में हिमानी डोगरा प्रथम व अर्चना कुमारी द्वितीय स्थान पर रही।
 
 चित्रकला प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में डिंपल कुमारी प्रथम तथा हिमानी द्वितीय स्थान पर रही। कनिष्ठ वर्ग में अर्चना कुमारी प्रथम तथा हिमानी डोगरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
 नारा लेखन वरिष्ठ वर्ग में डिम्पल प्रथम तथा  दीक्षा कुमारी ने द्वितीय स्थान  प्राप्त किया।
 निबंध लेखन में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान डिम्पल  व द्वितीय स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में गुनगुन ने प्रथम व हिमानी डोगरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया !
 विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्याम रांटा ने सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बधाई दी तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की।
 इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष थाना प्रभारी ब्रो जगातखाना चमन नेगी ने  सड़क सुरक्षा के नियमों व कानून की विस्तार से जानकारी दी तथा  विजेताओं को पुरस्कार बांटे।
 इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  सुभाष ठाकुर व राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डी0पी0ई0 दयानंद ठाकुर व विद्यालय के शिक्षक आज्ञा दत्त , सुदर्शन शर्मा , प्रतिभा मेहता, बृजबाला, गधीरी लाल, सुमित कुमार, रामलाल शास्त्री,ओम प्रकाश, नीलम, श्याम रघुवंशी , वर्षा, मधु आशा,सुनंदा नेगी, विपिन, बलदेव, नीलम, सुमित्रा, रंजना तथा अधीक्षक  रामलाल ठाकुर व वरिष्ठ सहायका जयदेवी  व सेवादार बृजलाल व दयानंद आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक अजीत डोगरा ने किया!

Post a Comment

0 Comments

Close Menu