हिम ग्रामीण विकास संस्थान ने हिमाचल प्रदेश भवन एवम अन्य निर्माण कामगार बोर्ड के सौजन्य से रामपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवनगर में एक दिवसीय जागरूकता प्रसार शिविर का आयोजन किया।


गुर दास जोशी।
ब्यूरो रामपुर बुशहर।
8 मार्च।
विकास खण्ड रामपुर बुशहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत देव नगर में हिम ग्रामीण विकास संस्थान ने हिमाचल प्रदेश भवन एवम अन्य निर्माण कामगार बोर्ड के बैनर तले एक दिवसीय जागरूकता प्रसार शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कल्याण संगठन हिम ग्रामीण विकास संस्थान के अध्यक्ष  श्री वीरेन्द्र शर्मा जी ने इस बोर्ड द्वारा संचालित सभी श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि असंगठित क्षेत्रों जैसे मनरेगा और अन्य निजी कार्य में कार्यरत श्रमिको को इन योजनाओं के का लाभ उठाने की लिए एक बार पंजीकरण करना होगा और तीन वर्ष बाद इसका नवीनीकरण होगा। लाभार्थियों को विवाह अनुदान,गृह निर्माण अनुदान,श्रमिको के बच्चों को शिक्षा वृति(स्टाइपेंड),पेंशन आदि आर्थिक लाभ मिलेंगे।
इस मौके पर उनके साथ न्यू एरा विज़न चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष और अखण्ड भारत दर्पण (ए.बी. डी.) न्यूज़ पोर्टल के प्रबंध निदेशक एवम ऑनर डी.पी.रावत विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने  ट्रस्ट के अंतर्गत  संचालित  होने वाले सूक्ष्म वित्त कार्यक्रम के बारे जानकारी बांटी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह ट्रस्ट आगामी समय में स्वयं सहायता समूहों को उनके द्वारा जीविकोपार्जन विशेषकर आय सृजन परियोजनाओं को वित्त पोषित करेगा। उन्होंने इस अवसर पर अखण्ड भारत दर्पण (ए.बी. डी.) न्यूज़ पोर्टल की न्यूज़ पॉलिसी की बात करते हुए कहा कि जिन जनहित के मुद्दों को प्रमुख मीडिया में स्थान नहीं मिलता, यह चैनल उन मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत देव नगर की प्रधान ने की। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की केंद्र मुख्य शिक्षिका, बी.डी. सी. मेंबर, उप प्रधान,वार्ड मेंबर,महिला मंडल व स्वयं सहायता समूहों के मेंबर और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu