24 अप्रैल को होने वाली ग्राम सभाओं में केसीसी रहेगा मुख्य मुद्दा -आशुतोष गर्ग

जिला कुल्लू में रविवार 24 अप्रैल को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के ऋण मामले तैयार करना मुख्य मुद्दा रहेगा। जिला में किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान 24 अप्रैल से पहली मई तक चलाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि ऋण केवल किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थियों को उपलब्ध करवाए जाएंगे। ये ऋण कृषि, पशुपालन व मत्स्य पालन के लिए प्रदान किए जाएंगे। तीन लाख रुपये तक के ऋण केवल चार फीसदी ब्याज पर उपलब्ध हैं।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि केसीसी मामले तैयार करने के लिए जिला के सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह पंचायत सचिवों के माध्यम से किसानों के फार्म भरवाकर इन्हें बैंक को सौंपे। हालांकि अनेक पंचायतों में बैंक अधिकारी भी लोगों को जागरूक करने के लिए तथा बैंकिंग योजनाओं की जानकारी के लिए ग्राम सभा की बैठकों में भाग लेंगे। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी बैठकों में भाग लेने तथा लोगों को जानकारी प्रदान करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि वार्ड पंच भी अपने वार्ड में किसानों को ऋण के लिए प्रोत्साहित करके उनका फार्म भरवाने में मदद करेंगे। फार्म काफी सरल है और इसमें किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को जमीन का खसरा नम्बर व बैंक खाता नम्बर लिखना है तथा कुछ और विवरण है जिसे आसानी से भरा जा सकता है। किसानों को बैंको के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।  
उपायुक्त ने लाईन विभागों को अधिक से अधिक किसानों को सभी प्रकार की केसीसी योजनाओं में पंजीकृत करवाने की अपील की है।
उधर, पंजाब नेशनल बैंक के जिला अग्रणी प्रबंधक पामा छेरिंग ने कहा कि केसीसी का लाभ प्रदान करने में सभी ग्रामीण/वाणिज्यिक बैंकों की अर्ध शहरी शाखाओं, आरआरबी तथा प्राथमिक कृषि ऋण समितियों तथा नाबार्ड सहित सहकारी बैंकों की भागीदारी रहेगी। उन्होंने बैंको से कहा कि केसीसी मामलों में ऋण प्रदान करने में किसी प्रकार का विलंब नहीं किया जाना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu