सरकार दूग्ध उत्पादकों की आर्थिकी की ओर नहीं दे रही कोई ध्यान -पदम् प्रभाकर

दूग्ध उत्पादक समिति आनी दूध में हो रही अनियमितता और उचित मूल्य को लेकर  समय पर मजदूरी को लेकर उचित मूल्य पर सिमन, दवाईयों,पशु औषधालय में स्टाफ को लेकर और दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपये घोषित करने पर 20 अप्रैल को करेंगे दूग्ध प्लांट हरिपुर ( नगान) कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी ।  
दूग्ध उत्पादक संघ ने कहा कि सरकार दूग्ध उत्पादकों की आर्थिकी की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।  एक तरफ सरकार सभी आवश्यक वस्तुओं और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि की है । दूसरी तरफ दवाईयों व फीड की कीमतों में बहुत वृद्धि की है। गाय के दूध को प्राप्त करने में 16घंटे लंबा संघर्ष करना पड़ता है । किसानों , महिलाओं के प्रति सरकार असंवेदनशील है । कृषि, खेती घाटे का सौदा होने के कारण लोग किसानी छोड़ने को मजबूर हैं।आज अधिकतर किसान साल में अधिकतर समय मजदूरी में लगा रहा है।आज मजदूर ने भी गाय रखी है। बहुत से किसान खेती से सिर्फ घास ही प्राप्त करते है। सरकार की ग़लत नितियों और नियत के चलते खेत बंजर हो गए है । 
 यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार मेहनतकश को कम दाम दे रही है जबकि पूंजिपतियों को अधिक दाम दे रही है।। मंहगाई  सरकार ने चंद पूंजिपतियों के खजाने भरने के लिए की है।दूध का दाम 18 से 25 रुपया दिए जा रहे हैं ।
दूसरी तरफ डिग्री, एस.एन.एफ व फैट के नाम पर महिलाओं को ठगा जा रहा है और खुली लूट हो रही है । कलेक्शन केंद्रों में मशीनों का न होना भी एक बहुत बड़ा फेलियर है। एक तरफ रेट कम दिया जा रहा है दूसरी तरफ तीन महीने के बाद पैसा दिया जा रहा है। दूग्ध उत्पादकों के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि गाय का समय पर गर्भ धारण नहीं होता है । भारी दवाईयों और सिमन की कमी और स्टाफ की कमी के चलते हजारों रुपए में खरीदी गाय बेकार हो जाती हकई जगह ऐसी स्थिति है कि किसानों को गाड़ी में डाक्टर को लाना पड़ता है या 500 रुपए नकद देते हैं। दूग्ध उत्पादक संघ आनी ने  सोसायटी के सचिवों से सहयोग करने की अपील की है।
कुछ सोसाइटी के सचिव दूग्ध उत्पादकों को धमका रहे हैं और परेशान कर रहे हैं । यूनियन को मजबूर न करें कि उन्हें कोई ठोस कदम उठाना पड़े । जिस तरह कुछ सचिवों की शिकायत है बहुत हैरान करने वाला है । यूनियन को घोटालों की पूरी जानकारी है । गांव में दूग्ध उत्पादक संघ के प्रधान, सचिवों का प्रताड़ित करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । हम इसकी घोर निन्दा करते हैं
दूग्ध उत्पादक संघ आनी की तमाम जनता को इस लूट और शोषण के खिलाफ एकजुट होने की अपील करती है।सभी महिलाओं को संघर्ष तेज करने की जरूरत है।  आप सभी 20 अप्रैल को अपना कीमती समय निकाल कर दूग्ध प्लांट हरिपुर आए। सीटू संयोजक आनी पदम् प्रभाकर ने कहा कि इस प्रर्दशन में मजदूर भी शामिल होंगे। बहुत से मजदूर महिलाओं ने गाय रखी है। सीटू आनी महिलाओं की लूट और शोषण के खिलाफ एकजुट होगी पूरा समर्थन करेगी। 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu