बख्नाओं से चित्रकूट वाया नगालीकैंची सड़क सम्पर्क मार्ग के खस्ताहाल से जाबन-नम्होंग क्षेत्र के निवासी व स्कूली नैनिहाल परेशान,स्थिति दुरुस्त न करवाने पर करेंगे धरना प्रदर्शन।

विकासखण्ड आनी के तहत बख्नाओं से चित्रकूट वाया नगालीकैंची सड़क सम्पर्क मार्ग की बदतर हालात के कारण क्षेत्रवासी व स्कूली बच्चों को प्रतिदिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। ज्ञात रहे कि यह सम्पर्क मार्ग बहुत समय से अनदेखी का शिकार होता रहा है। जबकि इस सम्पर्क मार्ग पर प्रतिदिन दर्जनों छात्र-छात्राएं व अन्य लोग अपने कार्यों हेतु चवाई जाते हैं। यात्रियों को केवल मात्र 3 किलोमीटर की  दूरी तय करने में 30 से 40 मिनट धक्के खाते हुए सफर करने पर मजबूर होना पड़ता है। इस सड़क की खस्ताहाल की
जानकारी होते हुए भी विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है। पहले भी इस बारे आवाज़ उठाई गई परन्तु विभाग व प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाए गए। वर्तमान में क्षेत्र के नेता कहलाए जाने वाले माननीय भी चुप्पी साधे हैं, इनको अपना उल्लू सीधा करना होता है। क्षेत्र के निवासी व समाज सेवी, संस्थाएं व विभिन्न मण्डल इस समस्या हेतु विभाग व प्रशासन को इस प्रेस नोट के माध्यम से अवगत करवाना चाहते हैं ताकि समय रहते इस समस्या को दूर किया जाए। अन्यथा सभी मिलकर धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने पर विवश होंगे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu