न्यू ऐरा विज़न,प्लान फाउंडेशन और हिम ग्रामीण विकास संस्थान एन.जी.ओ के संयुक्त तत्वावधान में हि.प्र.भवन एवम अन्य कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा खनाग पंचायत में किया जागरूकता शिविर का आयोजन ।


 विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत  खनाग में हिमाचल प्रदेश भवन एवम अन्य निर्माण कामगार बोर्ड के सौजन्य से न्यू ऐरा विज़न,प्लान फाउंडेशन और हिम ग्रामीण विकास संस्थान एन जी ओ के संयुक्त तत्वावधान में  पंचायत स्तर का जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
 न्यू ऐरा विज़न के अध्यक्ष डी पी रावत ने संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण के लिए बोर्ड द्वारा संचालित  शिक्षा वृति,विवाह,गृह,प्रसव और बेटी जन्म अनुदान आदि सभी योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई। उन्होंने उपस्थित जन समूहों से अपील की कि अपने आसपास सभी पात्र व्यक्तियों को इनकी जानकारी दी जाए ताकि वे लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत खनाग की प्रधान मोहर दासी , उप प्रधान तारा चंद,सचिव प्रताप ठाकुर, वार्ड पंच  सेवता देवी, सरला देवी, लाभा देवी, टिकम राम, रोहित ठाकुर और लोक मित्र संचालक प्रेम चंद राणा मौजूद रहे। न्यू ऐरा विज़न के सचिव विनोद जोशी,प्लान फाउंडेशन से पायल कश्यप  और हिम ग्रामीण विकास संस्थान से प्रकाश चंद ठाकुर , ए. बी. डी. न्यूज़ से पल्लवी विशेष रूप से मौजूद रहे।

इसके अतिरिक्त इस शिविर में स्थानीय युवक मण्डलों,महिला मण्डलों और विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्री रावत ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में खण्ड की अन्य पंचायतों में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन चरणबद्ध ढंग से किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu