विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत टकरासी के अंतर्गत माहरोगी,कलंगी और मिऊन गांवों में पांच अप्रैल को तथा ग्राम पंचायत बिश्लाधार के बिश्ल गांव में 6 अप्रैल को न्यू ऐरा विज़न ट्रस्ट/ एनजीओ के बैनर तले 'मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना' विषय दो दिवसीय जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
संस्था के अध्यक्ष डी.पी.रावत ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरुआत उन हुनर युक्त पात्र व्यक्तियों को अपना स्वरोजगार शुरू करने तथा स्थानीय स्तर पर अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करवाने के उद्देश्यों से की है; जिन के पास अपना धंधा शुरू करने के लिए धन का अभाव है, बैंक लोन प्राप्ति के लिए कोलेटरल ( संपत्ति रहन वास्ते ) और गारंटर नहीं है।
श्री रावत ने इस योजना की खूबियों के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को 10 लाख रूपये तक ऋण बिना किसी जमानत अर्थात संपत्ति या जमीन या फिक्स्ड डिपॉजिट को रहन किए बगैर और बिना किसी गारंटी के प्रदान किया जा रहा है। इस प्रकार के ऋणों की गारंटी भारत सरकार की संस्था क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो स्मॉल एंटरप्राइजेज ( CGTMSE ) द्वारा ली जाती है। इसके एवज में यह संस्था नाम मात्र का शुल्क वसूल करता है।
यदि ऋणी किसी कारण कभी ऋण चुकाने में असमर्थ होता है तो उक्त संस्था 75% से 85% तक की आउटस्टैंडिंग लोन राशि को ऋणी की ओर से बैंक को अदा करता है। ऋणी को कुल बकाया ऋण का मात्र 15% से 25% तक की ही रकम चुकानी होती है।
सरकार द्वारा 30% महिलाओं और 25% अनुदान (सब्सिडी) दिया जा रहा है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति की ऑनलाइन आवेदन करना होता है और प्रोजेक्ट रिपोर्ट किसी चार्टेंट अकाउंटेंट अथवा अकाउंटेंट से बनवानी पड़ती है। जिसके लिए वे भारी भरकम फीस लेते है।
श्री रावत ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि हमारे ट्रस्ट/एनजीओ ने उक्त प्रस्तावित ऋणियों की सुविधा के लिए कुछ अकाउंटेंट से टाई अप किया है। जो प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाने के लिए नाम मात्र की फीस वसूल करते है। अत: इच्छुक व्यक्तियों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ट्रस्ट से 94180-43294 मोबाइल नम्बर पर व्हाट्स ऐप करें।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक(स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम) प्रकाश ठाकुर, बहुकार्य कर्मी डॉली ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्थानीय वर्तमान एवम भूतपूर्व वार्ड पंचों, महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
0 Comments