आनी के रघुपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुहान के शाणी गांव में न्यू ऐरा विज़न (पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट) द्वारा जन जागरूकता के लक्ष्य से गत रविवार को एक साधारण बैठक आयोजित की गई।

कुल्लू जिले की आउटर सिराज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुहान के शाणी गांव में रविवार को धर्म चंद पूर्व वार्ड पंच के सहयोग से न्यू ऐरा विज़न (पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट) द्वारा एक साधारण  बैठक आयोजित की गई। जिसमें हिमाचल प्रदेश भवन एवम अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित श्रमिक कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया करवाई गई। इस ट्रस्ट के अध्यक्ष डी पी रावत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मज़दूरों को इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। इस बैठक में महिला मंडल एवम युवक मंडल के पदाधिकारियों के अतिरिक्त न्यू ऐरा विज़न पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विनोद जोशी,निदेशक स्वयं सहायता समूह प्रकाश ठाकुर,निदेशक वस्त्र बैंक जय राम ठाकुर,मान दास सहायक निदेशक, वॉलंटियर रंजना,कार्यालय सहायक डॉली ठाकुर, डिकेश नेगी,पायल  उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu