जय मशान देवता स्वयं सहायता समूह टोगी ने चलाया स्वच्छता अभियान।

विकासखंड आनी की ग्राम पंचायत डिंगीधार के टोगी गांव के जय मशान देवता स्वयं सहायता समूह ने वीरवार को अपने गांव में मासिक बैठक का आयोजन किया। बैठक के पश्चात सभी महिलाओं ने गांव में स्वच्छता अभियान चलाया।

महिलाओं ने गांव के पानी के टैंक, रास्तों, नालियों व गलियों की साफ- सफाई की। इस मौके पर समूह की प्रधान लाजवन्ति ने गंदे पानी से पैदा होने वाली बीमारियां जैसे हैजा, पीलिया, टाईफाइड के प्रति महिलाओं को जागरूक करवाया । उन्होंने बताया की किसी भी तरह की बीमारी से बचने के लिए सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने सभी महिलाओं से अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने की अपील की । इस मौक़े पर  समूह की प्रधान लाजवन्ति, सचिव लोकवंती, नीलम , रंजना , रक्षा , मायावती , सुमा देवी तथा अन्य सदस्या मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu