महेंद्र सिंह।
अखण्ड भारत दर्पण।
हिमाचल सेब उत्पादक संघ की बैठक शनिवार को निरमण्ड के किसान मजदूर भवन निरमण्ड में आयोजित की गई । इस बैठक में सेब उत्पादकों की समस्याओं पर चर्चा की गई।बैठक में हिमाचल किसान सभा जिला महासचिव देवकी नंद व सेब उत्पादक जिला सचिव प्रेम चौहान मौजूद रहे।
बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के दौर में देश व प्रदेश में किसानी व बागवानी संकट के दौर से गुजर रही है।सरकार की नवउदारवादी नीतियों से खाद,दवाई,बीज के दाम कई गुना बढ़ गए हैं जिससे कि कृषि में लागत बढ़ रही है परंतु दूसरी तरफ किसानों को बाजार में उसकी फसल के दाम बहुत कम मिल रहे हैं।जिससे कि कृषि के क्षेत्र में काम करने वालों को अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है।
किसान सभा जिला महासचिव देवकी नंद ने कहा कि सरकार द्वारा खाद ,दवाई के दाम कई गुना बढ़ा कर बागवानों को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि निरमण्ड ब्लॉक के कई बागवानों ने पिछले वर्ष निरमण्ड मंडी में टी एस टी आढ़ती के पास अपने सेब बेचे हैं परंतु आज तक उनको सेब के पैसे नहीं दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ए.पी.एम.सी कानून को सही तरीके से लागू न करने से बागवानों का मंडियों में शोषण हो रहा है, आढ़ती द्वारा पेमेंट समय पर नहीं दी जा रही है।जिस कारण बागवानों का दोनों तरफ से शोषण हो रहा है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 अप्रैल को निरमण्ड में सेब उत्पादकों की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा तथा प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी दिया जाएगा।
बैठक में 21 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया जिसमें विपिन को अध्यक्ष, पूरण ठाकुर को सचिव रोशन लाल,हेमंत,श्याम लाल,देवकी नंद,जगदीश,जवाहर लाल,बालक राम,शोभा राम,चूड़ा राम,शेर सिंह,राजेन्द्र,मान सुख को सदस्य बनाया गया।
0 Comments