नवयुवक मण्डल धवाशं बीस जेष्ठ मेले के अवसर पर 1 जून को पहली बार आयोजित करेगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम।

उप तहसील नित्थर की ग्राम पंचायत लोट के मेला परिसर धवाशं में हर वर्ष 2 जून को , बीस जेष्ठ  मेला मनाया जाता है। इस मेले में माता भुवनेश्वरी दुराह शिरकत करती हैं और लोगों के दुखों का निवारण करती है। 
हर साल की भांति इस साल भी यह मेला 2 जून को मनाया जाएगा। इस साल मेले में नवयुवक मण्डल धवाशं पहली बार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम मेले से एक दिन पूर्व यानि 1 जून को मेला परिसर धवाशं में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गीतकार मुकेश जोशी , चमन भारती , विनिश जोशी , कुलदेव कौशल, पीसी डोगरा और यश कश्यप अपनी मधुर आवाजों से दर्शकों  का मनोरंजन करेंगे और इन मधुर आवाजों को संगीतकार नवीन जोशी संगीत देंगें।  डाई फाई पहाड़ी कामेडी के नाटककार अपने अंदाज से लोगों का मनोरंजन ‌करेगें। नशे के रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत राणा दा वाइपर भी मेले में शामिल होंगे। इसके साथ- साथ कई महिला मण्डलों द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा और अंत में एक विशाल नाटी के साथ इस कार्यक्रम का समापन होगा।
नव युवक मण्डल धवाशं ने आम जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस मेले में शामिल होने का आग्रह किया है ताकि लोग इस रंगारंग कार्यक्रम का लुफ्त उठा सके ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu