चाइल्डलाइन मनाली द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के तहत सोमवार को चाइल्ड लाइन मनाली की टीम ने बंजार मेले में शिरकत की। चाइल्डलाइन मनाली के समन्वयक हंसराज ने बताया कि क्षेत्र के बहुत दूर -दराज से लोग और बच्चे इस मेले को देखने आए हैं। जिनको टीम द्वारा 1098 नंबर के बारे में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही टीम द्वारा बच्चों को बाल शोषण , बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति, गुड़ टच ,बेड टच,मानव तस्करी आदि विषयों पर जानकारी दी गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चे भी अपने अधिकार को पहचानें और अधिकार को जानकर खुद को विकसित करने में अपनी भूमिका निभाएं।
0 Comments