चाइल्डलाइन मनाली की टीम बंजार मेले के दूसरे दिन बाजार के ढाबों , दुकानों, रेस्टोरेंट और अन्य दुकानदारों से मिले और उनको 1098 के बारे में जानकारी दी । चाइल्डलाइन मनाली के समन्वयक हंसराज ने बताया कि हमारी टीम (मंजू और कमला देवी) ने मेले में आए सभी व्यापारियों को बताया कि आप अपनी दुकानों पर किसी भी छोटे बच्चे को काम पर न रखें। अगर किसी व्यक्ति को अन्य दुकानों ,ढाबों आदि में कोई छोटा बच्चा काम करता हुआ दिखता है या कोई बच्चों के साथ शोषण कर रहा है तो आप 1098 पर फोन कर सकते हैं । आप के एक फोन करने से किसी बच्चे की जिंदगी बदल सकती है ।
फोनकर्ता का नाम गुप्त रखा जाता है । उन्होंने कहा कि टीम ने बंजार मेले में फेक्ट फाइंडिंग भी की ताकि पता लगे कि किसी दुकान,ढाबे और रेस्टोरेंट में छोटे बच्चों से बाल मजदूरी तो नहीं करवा रहे हैं। टीम ने मेले में आए लोगों और बच्चों को भी 1098 नंबर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और बताया कि अगर कोई बच्चा कभी किसी मुसीबत में हों तो वे घबराएं नहीं। चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर फोन करें और अपनी समस्या बताएं। टीम के सदस्य मौके पर पहुंचेंगे और बच्चे की समस्या दूर करने की कोशिश करेंगे।उन्होंने कहा कि हमारे लिए बच्चा -बच्चा ही होता है फिर बच्चा चाहें कहीं का भी हो ।
0 Comments