दलाश से सोइधार वाया गोहाण चलाई जाए स्कूल बस:मांग।

➡️ सोई धार से दलाश रूट पर स्कूल जाने के समय कोई बस सेवा नहीं 
➡️नर्सरी से प्लस टू तक के विद्यार्थी रोजाना सात से आठ किलोमीटर,एक डेढ़ घण्टे में पैदल चलने को मजबूर।
प्रकाश ठाकुर, ब्यूरो आनी।
विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत दलाश के तहत गोहाण वार्ड एवम गांव के ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सुबह नौ बजे दलाश सोई धार रूट पर वाया गोहाण एक स्कूल बस चलाई जाए। ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि उनके गांव की आबादी ढाई सौ के लगभग है। उनके बच्चे हर रोज़ एक डेढ़ घण्टा लगभग सात आठ किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं। इस रूट पर सोईधार से शिमला बस सुबह सात बजे यहां से गुजरती है। उसके बाद दिन को बारह बजे इस रूट पर चलती है। इस बस के लगने से आस पास के गांवों के लोग भी लाभान्वित होंगे।Facebook live coverage

Post a Comment

0 Comments

Close Menu