महेंद्र सिंह।
अखण्ड भारत दर्पण।
23 मई 2022.
भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एरिया कमेटी रामपुर विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज के द्वारा स्कूली छात्र को थप्पड़ मारने व स्कूल में जाकर छात्रों से अभद्र व्यवहार की कड़ी निंदा करती है तथा मांग करती है कि डिप्टी स्पीकर को उनके पद से तुरन्त हटाया जाए तथा उनके विरुद्ध मुकदमा दायर कर कानूनी कार्यवाही की जाए।
हिमाचल प्रदेश जैसे शिक्षा में अग्रणी राज्य में किसी चुने हुए प्रतिनिधि व संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति से इस प्रकार की अपेक्षा नहीं की जा सकती है तथा ऐसे व्यक्ति का पद पर बने रहना संवैधानिक पद की गरिमा तथा प्रदेश के गौरव को ठेस पहुंचाता है। इसके साथ किसी स्कूल में जाकर इस प्रकार बच्चों के साथ दुर्व्यवहार, गुंडागर्दी व मारपीट करना एक अपराध है। जहाँ इन्हें एक चुने हुए प्रतिनिधि व संवैधानिक पद पर आसीन होने पर अपने इस गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए क्षमा मांगनी चाहिए थी। इसके विपरीत वह अपने इस अनुचित व्यवहार को उचित ठहरा रहे हैं और छात्र के अभिभावकों पर भी दबाव बना कर थप्पड़ मारने की घटना को सही ठहराने के लिए बयान दिलवा रहे हैं जोकि अत्यंत शर्मनाक है।
इससे पहले भी उनके व्यवहार पर कई बार अंगुली उठी है परन्तु न तो सरकार और न ही बीजेपी ने अपनी पार्टी के चुने हुए प्रतिनिधि के विरुद्ध कार्यवाही की है। जिससे सरकार व बीजेपी की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा है। इस प्रकार का व्यवहार सभ्य समाज में किसी से भी अपेक्षित नहीं है और चुने हुए प्रतिनिधि व संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति पर बैठे व्यक्ति से तो इस प्रकार के अनुचित व्यवहार की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी)
एरिया कमेटी रामपुर के सचिव देवकी नंद ने कहा है कि यदि सरकार इस बच्चे को न्याय दिलाने के लिए डिप्टी स्पीकर व विधायक के विरुद्ध तुरन्त कार्यवाही कर उन्हें पद से नहीं हटाती तथा उनके विरुद्ध मुकदमा दायर कर कानूनी कार्यवाही नहीं करती तो पार्टी सरकार व बीजेपी के इस जनविरोधी चेहरे को जनता के समक्ष बेनकाब करेगी तथा इस बच्चे को न्याय दिलाने के लिए अंतिम क्षण तक लड़ाई लड़ेगी।
0 Comments