गोहाण गांव में दस - पंद्रह दिन बाद टपक रहा नल से जल।

➡️जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपों का बिछा जंजाल।
➡️पेयजल आपूर्ति पुरानी लाइन से न के बराबर।
विनोद जोशी,ब्यूरो आनी।
विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत दलाश के अंतर्गत गोहाण गांव के लोगों ने मीडिया से अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि उनके गांव की प्रमुख समस्या-पेय जल संकट है। उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग की पाइप लाइनों में जल की आपूर्ति दस से पंद्रह दिन बाद हो रही है। उनके गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव के हर घर नल लगा है; मगर पानी उन्हें कई दिनों बाद भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है। उठाऊ पेय जल योजना का कार्य भी काफी लंबे समय से लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि गांव ने तैनात फिटर रात बारह बजे तक पानी बांटता रहता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनके गांव में पर्याप्त मात्रा में जल आपूर्ति जल्द सुनिश्चित की जाए।fb Live streaming

Post a Comment

0 Comments

Close Menu