चाइल्ड लाइन मनाली की टीम द्वारा आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर और सामुदायिक स्वास्थय अधिकारी के साथ मिलकर वीरवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस दौरान बच्चों को विटामिन -ए और एलबेंडाजोल की दवाई दी गई। इसमें एक से पांच साल के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों तथा पांच से 19 साल के बच्चों को सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों में यह खुराक दी गई।
इस अवसर पर चाइल्ड लाइन मनाली के समन्वयक हंसराज ने बच्चों को कृमि संक्रमण से होने वाले कुपोषण, खून व एकाग्रता की कमी तथा कृमि संक्रमण से बचने के तरीके भी बताएं। उन्होंने बच्चों से कहा कि कृमि से छुटकारा पा लेने पर बच्चों का स्वास्थय अच्छा रहेगा। साथ ही टीम ने चाइल्डलाइन 1098 के बारे भी बच्चों को जागरूक किया।
0 Comments