कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल में एसएमसी की नई कार्यकारिणी का गठन,स्कूल एमडी सुरेश कुमार ने अध्यक्ष चंदन प्रेमी को दी बधाई।

जिला कुल्लू के ढालपुर स्थित कुल्लू कान्वेंट स्कूल में शनिवार को स्कूल प्रबधंन समीति(एसएमसी) की बैठक का आयोजन किया। जिसमें पुरानी एसएमसी कार्यकारिणी का खंडन कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम स्कूल के एमडी सुरेश कुमार ने बैठक में उपस्थित पूर्व एसएमसी अध्यक्ष संदीप शर्मा व अन्य सभी एसएमसी सदस्यों का स्वागत किया। तत्पश्चात एसएमसी की नई कार्यकारिणी  का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद की कमान चंदन प्रेमी और उपाध्यक्ष की कमान लवलीन थरमाणी को सौंपी गई। जबकि निशा वर्मा व प्रेम शर्मा को सलाहकार नियुक्त किया गया। बैठक में स्कूल के एमडी सुरेश कुमार ने एसएमसी के बारे में सभी अभिभावकों को जानकारी दी और सभी नवनियुक्त सदस्यों से स्कूल के छात्र-छात्राओं व स्कूल मैनेजमेंट में किस तरह से कार्य किया जाए, इस बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि एसएमसी कमेटी स्कूल के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाती है।इसमें सभी साथ मिलकर स्कूल व बच्चों की पढ़ाई और उनके सर्वांगीण विकास को लेकर मंथन करते हैं और  योजनावद्ध तरीके से उसके लिए कार्य करते हैं।
जिसमें स्कूल प्रबंधन समीति के अध्यक्ष से लेकर पूरी कार्यकारिणी का अहम रोल रहता है।इस अवसर पर कुल्लू कान्वेंट स्कूल के एमडी सुरेश कुमार ने नवनियुक्त एसएमसी अध्यक्ष चंदन प्रेमी को बुके देकर उनको बधाई दी औऱ उपाध्यक्ष लवलीन थरमाणी, निशा वर्मा, प्रेम शर्मा सलाहकरों को भी अपने स्कूल के सभी अध्यापकों व अध्यापिकाओं की ओर से बधाई दी। इस मौके पर स्कूल के एमडी सुरेश कुमार, अध्यापिका ऐश्वर्या, रितु, वाइस प्रिंसिपल मृदुस्मिता बोरा, सुलक्ष्णा, सलोनी, संजना, शिवानी सिंपू शर्मा, नमिता ठाकुर, प्रमिला ठाकुर, सविता, अनीता चंदेल, प्रिया, रेनू, मनीषा व अध्यापक विमल, मनीष, संजय काइट, प्रेम शर्मा, पूर्व संदीप पूर्व अध्यक्ष संदीप शर्मा, लवलीन थरमणी, निशा वर्मा, सुचेता, अजय, विनेश, सीताराम, जिया, अंकुश, हुक्मी, सतपाल, लीना, नीना गौतम, नीरज, रचना, लीना, हीरालाल, अनीता, जगदीश, पूजा शर्मा, संगत राम उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu