चाइल्ड लाइन मनाली की टीम ने प्रवासी मजदूरों के बच्चों को स्कूल जाने के लिए किया प्रेरित।

चाइल्ड लाइन मनाली द्वारा मनाली के बछोगी में  आस्थाई निवासी परिवारों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शिक्षा से संबंधित था। शिविर में अस्थाई निवासी परिवारों को अपने 6 से 14 साल तक के बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजने व छोटे बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र भेजने के लिए प्रेरित किया गया।
चाइल्ड लाइन की टीम ने बताया कि शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। कोई भी बच्चा 
 शिक्षित से वंचित न रहे इसलिए सरकार द्वारा पहली से 8वीं कक्षा तक के सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है ।
टीम ने वहां उपस्थित सभी लोगों को हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में जागरूक किया। इस मौके परचाइल्ड लाइन मनाली की टीम के साथ बाल विकास परियोजना मनाली वृत की सुपरवाइजर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, नगर पंचायत मनाली के सदस्य,35 बच्चे और उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu