आनी कस्बे में जिला स्तरीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न।

आनी कस्बे में स्थित रा.व. मा. पा. आनी के प्रांगण में जिला जिला पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट खेल संघ के बनैर तले दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 से 2 मई के मध्य किया गया। शेर सिंह कश्यप महासचिव खेल संघ कुल्लू ने इस अवसर पर मीडिया से जानकारी सांझा करते हुए बताया कि  हाल ही में खेल मंत्रालय भारत सरकार ने इस खेल को मान्यता दी है। इसके फलस्वरूप केंद्र सरकार की भर्तियों में  खेल आरक्षण कोटे का लाभ पेंचक सिलाट खिलाड़ियों को मिलेगा। इस प्रशिक्षण शिविर में आनी क्षेत्र के लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर रेफरी जोगिंदर सिंह आजाद, राज्य महासचिव नरेश और जीवन चौहान राष्ट्रीय कोच एवं खिलाड़ी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu