➡️सरसा देवी,अध्यक्षा,जिला स्तरीय आनी मेला कमेटी ने दिया आश्वासन कल सुबह तक मोबाइल टॉयलेट पहुंच जाएगा।
पायल कश्यप, ब्यूरो आनी मेला।
आनी कस्बे में चल रहे जिला स्तरीय आनी मेले में सबसे ज्यादा दिक्कत है सार्वजनिक शौचालय की। नगर पंचायत आनी इस बार पहली मर्तबा इस मेले का आयोजन कर रही है।
कोरोना काल से पूर्व इस मेले के के दौरान एक चिन्हित जगह पर अस्थाई सार्वजनिक शौचालय का प्रबंध हुआ करता था। जहां अब नया स्थाई शौचालय निर्माणाधीन है। मेला मैदान से बाहर एसडीएम कार्यालय के पीछे दो या चार शौचालय बने हैं। जो हजारों की भीड़ के लिए ना काफी हैं।
सरसा देवी अध्यक्षा आनी मेला कमेटी ने मीडिया को लाइव स्ट्रीमिंग में बताया कि कल सुबह तक मोबाइल टॉयलेट पहुंच जाएगा।
0 Comments