विनोद जोशी।
विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत चवाई के शमशर गांव में डी.टी.वी.टी.आई. के सौजन्य से कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ उदय डोगरा निदेशक डोगरा तकनीकी एवम व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान ने रिब्बन काट कर किया। श्री डोगरा ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर जानकारी देते हुए बताया कि इस केंद्र में बेरोजगार महिलिओं को एक मास का कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।तत्पश्चात उन्हें धंधा शुरू करने के लिए संस्थान द्वारा मुफ्त में कच्चा माल व मशीन उपलब्ध करवाई जाएंगी।उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस मौके का लाभ प्राप्त करने का आवाहन किया।केंद्र संचालिका व प्रशिक्षिका उमा शर्मा ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डी.टी.वी.टी.ई.की जिला समन्वयक कुल्लू तथा खण्ड समन्वयक आनी डोली देवी, पंचायत समिति सदस्य (बखनाओ व च्वाई, वार्ड नंबर 5) आत्मा राम ठाकुर और प्रशिक्षु विशेष रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments